सैन्य तकनीक(Military Technology)

 ड्रोन(Drone)

1. ड्रोन के उपयोग

आधुनिक युग में सैन्य तकनीक(military technology)में ड्रोन एक मुख्य भूमिका निभाते है इन मानवरहित हवाई वाहनों का इस्तेमाल लक्षित ठिकानों को बर्बाद करने संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखने दुश्मनों के ठिकाने बर्बाद करने इत्यादि के लिए इस्तेमाल किए गए हैं ड्रोन का इतिहास बीसवीं सदी के कुछ समय पहले से देखा जा सकता है

2. ड्रोन और सेना

हालांकि बीसवीं सदी के शुरुआत में ड्रोन का इस्तेमाल सेना में भी किया जाने लगा था यहां तक की सेना के कुछ अभियानों के लिए ड्रोन मुख्य तौर पर इस्तेमाल होने लगे थे यह करण खतरनाक को दुर्गम क्षेत्रों में काफी सफल हुए जहां मानव द्वारा हवाई जहाज ले जाना काफी मुश्किल होता है

3. ड्रोन की खूबियां

ड्रोन द्वारा खुफिया जानकारी एकत्रित करने में काफी सहायता मिलती है इसमें व्यक्तिगत तौर पर जानमाल का कोई खतरा नहीं होता है और यहां काफी आधुनिक उपकरणों से लैस होता है जैसे कैमरा ,सेंसर, लांचर आदि जिसके द्वारा काफी सफल ऑपरेशन किए गए हैं सेना द्वारा इस्तेमाल किए दोनों को काफी आधुनिक तकनीकी द्वारा बनाया जाता है जिसके द्वारा ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके

खूब जानकारी एकत्रित करने से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े:-

खुफिया जानकारी एकत्र और विश्लेषण(Intelligence gathering and analysis)

 साइबर सुरक्षा(Cyber Security)

1. सेना और साइबर सुरक्षा

आधुनिक युग में सेना के आधुनिकरण के साथ-साथ साइबर सुरक्षा भी सेना के लिए एक चुनौती बनकर उभरा है साइबर सुरक्षा आधुनिक युग में सेना के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है साइबर आतंकवादियों के लिए संवेदनशील जानकारी और नेटवर्क प्रथम टारगेट होता है जिनके माध्यम से वह खुफिया जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं

2. सैन्य साइबर सुरक्षा उपाय

साइबर अटैक के विपरीत में सैन्य संगठन विभिन्न प्रकार की सुरक्षा आएं इस्तेमाल करते हैं जिसमें सैन्य तकनीक नेटवर्क लगवाना, घुसपैठ का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर, सरवर पर व्यक्तिगत तौर पर निगरानी, डाटा इंक्रिप्शन इत्यादि प्रणाली इस्तेमाल किया जाता है हैकिंग ,साइबर अटैक जैसे बढ़ते खतरों को मध्य नजर रखते हुए सेना इन सभी प्रणालियों को लागू करती है|

3. साइबर सुरक्षा रणनीतियां

आधुनिकरण के इस युग में सभी राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा पर काफी चिंतित रहते हैं क्या आधार पर वह साल दर साल साइबर सुरक्षा से संबंधित नई रणनीतियां बनाते है वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा सेना के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है साइबर खतरों से बचने के लिए वक्त वक्त पर सेना जागरूकता अभियान चलाते रहती है

 सैन्य वाहन(military vehicle)

1. सैन्य वाहनों का विकास

सैन्य वाहन सदियों से सेना का एक अभिन्न अंग बनकर उभरे हैं सेना में जानवरों द्वारा खींचने वाली घोड़ा गाड़ी से लेकर आज के बड़े-बड़े सेना के ट्रकों हवाई जहाज और युद्ध भूमि में दौड़ते तोपों तक सैन्य तकनीक वाहनों का विकास लगातार हुआ है सेनिया वालों का इतिहास बहुत पुराना और रोचक है|

Army tank ,army vehical सैन्य वाहन

2. वाहनों का आधुनिकरण

प्राचीन काल में वाहनों के तौर पर सेना हाथियों घोड़ों के द्वारा सैन्य उपकरणों को युद्धभूमि तक पहुंचाती थी वक्त के साथ हाथी और घोड़ों की जगह पहियों ने ले ली समय के आधुनिकरण के साथ पहियों बख्तरबंद गाड़ियों में तब्दील हो गए सेना के वाहनों का आधुनिकरण हमेशा से होता आया है लेकिन 19वीं सदी के अंत में इनका आधुनिकरण काफी तेजी से हुआ है

3. वाहनों का विकास और आधुनिकरण

20 सदी मैं सैन्य वाहन तकनीक का काफी तेजी से विकास हुआ है 20 वीं सदी में सैन्य वाहनों में एक क्रांति जैसी आई है विशेष रूप से युद्ध स्तर पर इस्तेमाल होने वाले वाहन जैसे टैंक, बख्तरबंद गाड़ियां, मानव रहित हवाई वाहन जिन पर सरकार हर वर्ष एक बहुत बड़ी रकम निवेश करती है

 पहनने योग्य प्रौद्योगिकी(wearable technology)

1. पहनने योग्य तकनीकिया

पहनने योग्य  सैन्य तकनीक में पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से तब्दीली हुई है आमतौर पर सुरक्षाबलों के लिए क्षेत्रों के अंतर्गत पहनने योग्य प्रौद्योगिकी विभिन्न होती है लेकिन युद्ध स्तर पर सुरक्षाबलों की पहनने योग्य उपकरण एक समान होते हैं जिनको सरकार द्वारा काफी उन्नत और आधुनिक बनाया गया है|

2. नई तकनीकीया

युद्ध स्तर पर  सैन्य तकनीक पहनने योग्य प्रौद्योगिकी मैं बुलेट प्रूफ जैकेट, डीएमएस बूट, वातावरण के अनुकूल वर्दी जिन्हें अन्य उन्नत सुविधाओं जैसे हिटिंग और कूलिंग प्रौद्योगिकी शामिल हो जिसे सुरक्षा बल हर वातावरण में इस्तेमाल कर सकें पहनने योग्य तकनीकी सुरक्षाबलों में एक नई क्षमता प्रदान करती है और समाज में उनके प्रभाव को बढ़ाती है आधुनिकरण के इस युग में सेना के लिए पहनने योग्य तकनीक भी वक्त के साथ और आधुनिक और विकसित होते देखने की उम्मीद करते हैं

FAQ

1. ड्रोन तकनीक में क्रांति कब शुरू हुई
उत्तर. बीसवीं सदी

2. यूएवी (UAV) का पूरा नाम क्या है
उत्तर. मानव रहित हवाई वाहन (Unmanned aerial vehicle)

3. प्राचीन काल में सैन्य वाहनों के तौर पर किन चीजों को इस्तेमाल किया जाता था
उत्तर. हाथी ,घोड़े

4. ड्रोन का इस्तेमाल सेना द्वारा कैसे किया जाता है
उत्तर. सेना दोनों द्वारा खुफिया जानकारी और लक्षित ठिकानों को बर्बाद करती है

यह भी पढ़ें-:

Leave a Comment