अग्निवीर शारीरिक योग्यता(Agniveer Physical Fitness)

विस्तार

बीते वर्ष रक्षा मंत्रालय द्वारा समस्त देश के युवाओं के लिए अग्निपथ या अग्निवीर नाम से लांच की गई है| यह योजना भारतीय सुरक्षाबलों से जुड़ी है इस योजना के अंतर्गत जो भी युवा भारतीय थल सेना, वायु सेना, जल सेना में भर्ती होगा वह अग्निवीर कहलाएगा और उसे शारीरिक योग्यता Physical Fitness, मेडिकल और मानसिक तौर पर परखा जाएगा| जिसका बहुत से युवा लाभ ले रहे हैं और बहुत इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं| इसमें बीते वर्ष 2022 तीनों सेनाओं में 46 हजार अग्निवीर भर्ती हुए जिन्हें उन्हें उनकी शारीरिक योग्यता, मेडिकल और मानसिक योग्यता के आधार पर चुना गया था| हालांकि यह योजना केवल 4 वर्ष के लिए है| 4 वर्ष के बाद इस योजना के अंतर्गत बनाए गए कानून के अनुसार 75% अग्नि वीरो को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा और केवल 25% अग्निवीर ही आगे भारतीय सेना में नौकरी कर पाएंगे इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि उम्मीदवार को शारीरिक योग्यता Physical Fitness के तौर पर कैसे परखा जाता है|

शारीरिक माप (Body Height,Weight,Chest)

लंबाई (Height):-

शारीरिक योग्यता के अनुसार 170 CM चाहिए होती है लेकिन स्टोरकीपर और क्लर्क के लिए लंबाई 162 CM चाहिए होती है|

वजन (weight):-

लंबाई के अनुसार अभ्यार्थी का वजन होना चाहिए

सीना:-

77 सेमी और 5 Cm तक फुलाने की क्षमता होनी चाहिए|

नोट(Note):-

कहीं अभ्यार्थियों को लंबाई, भजन और सीना मैं छूट मिलती है| जो निम्नलिखित के अंतर्गत आते हैं| जैसे एक्स सर्विसमैन के बच्चे, आर्मी स्टाफ, वार वीडियो, यह जो फौजी देश के लिए शहीद हुए हो उनके बच्चे, सैनिक स्कूल के बच्चे, एनसीसी(NCC) कोर्स किए हुए, लद्दाख या अन्य जनजाति के आदिवासियों को, पहाड़ी क्षेत्रों वालों को इसके अलावा भी जो अभ्यर्थी अपने कॉलेज में स्कूल लेवल में खेलकूद में अच्छे पदक हासिल करते हैं उनको भी इन सभी अभ्यर्थियों को लंबाई में 2 सेंटीमीटर(CM) वजन(Weight) में भी 4 से 5 किलो तक और सीना(Chest) में भी 2 से 3 सेंटीमीटर तक की शारीरिक योग्यता में छूट मिलती है

शारीरिक परीक्षाएं(Physical Fitness Test)

1600 मीटर दौड़ :-

शारीरिक योग्यता के अनुसार फिजिकल फिटनेस के तौर पर उम्मीदवारों की सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ होगी जिसे ग्रुप 1 में अभ्यर्थियों को उनको 5 मिनट 20 सेकंड में पूरा करना होगा| वही ग्रुप 2 मैं अभ्यार्थियों को 5 मिनट 30 सेकंड मैं पूरा करना होगा एक महत्वपूर्ण बात अगर कोई अभ्यार्थी दौड़ते वक्त बीच में ही रुकता है तो उसे उसी वक्त बाहर कर दिया जाता है|

Pull Up (Beam):-

वही दूसरे पड़ाव में पुल अप होंगे जिसमें सबसे ज्यादा 10 पुल-अप करने पर 40 अंक, उसके बाद 9 पुल अप करने पर 33, 8 पुल अप करने पर  27, 7 करने पर 21 और 6 पुल अप करने पर 16 अंक मिलेंगे.

9 फीटड्ढा (9 Feet Ditch):-

9 फीट गड्ढा क्वालीफाई करना जरूरी होता है.

अग्निवीर Physical Fitness for Girls

लंबाई(Height):-

162 सेंटीमीटर CM

वजन(body weight):-

शारीरिक योग्यता के अनुसार भारतीय सेना के चिकित्सा विभाग के अनुसार लंबाई के हिसाब से अभ्यर्थी का वजन होना चाहिए

चेस्ट(Chest):-

लड़कियों में 5 सेंटीमीटर तक फुलाने की क्षमता होनी चाहिए|

नोट(Note):-

नॉर्थ ईस्ट के कुछ ऐसे राज्य हैं जैसे असम, नागालैंड, अरुणाचल, मेघालय, त्रिपुरा लद्दाख गढ़वाल, कुमाऊं और आदिवासी लड़कियों को सीने में दो से 3 सेंटीमीटर की छूट मिलती है|इसके अलावा भी एक्स सर्विसमैन की बेटियां, वार वीडियो, या फिर जो लड़कियां स्कूल या कॉलेज में एनसीसी NCC किया हो, या जिन लड़कियों ने स्कूल या कॉलेज में स्पोर्ट्स में अच्छे स्थान या फिर अच्छा पदक हासिल किया हो उन सभी को भर्ती में कोई ना कोई छूट दी जाती है|

महिला फिजिकल फिटनेस परीक्षा (Girls Physical Fitness Test)

1600 मीटर दौड़:- 

शारीरिक योग्यता के अनुसार ग्रुप 1 में 7 मिनट 30 सेकंड और ग्रुप 2 में 8 मिनट में पूरी करनी होगी|

10 फीट लोंग जंप (10 Feet Long Jump):-

10 फीट लोंग जंप क्वालीफाई करना जरूरी है|

3 फिट हाई जंप ( 3 Feet High Jump):-

3 फिट हाई जंप कालीकरण क्वालीफाई करना जरूरी है

इन सभी प्रक्रिया से एक महिला या लड़की को गुजरना पड़ता है|

यह भी पढ़ें:-

सेना में भर्ती होने के लिए योग्यता(Military Recruitment Eligibility)

भारत अमेरिका रक्षा साझेदारी(India-US Defence Partnership)

विभिन्न देशों द्वारा रक्षा चुनौतियां(Defence Challenges by different Countries)

Leave a Comment